Saturday 27 December 2014

The truth that I told!



My mom was a disciplinarian. Being a school teacher only enhanced her fondness with discipline. She had reared us with very high hopes. My elder brother and sister were in the good books of my mom as they always did what was ordered to them. My mother wanted all of us to excel at studies. My elder siblings were really studious and they always scored good marks.

I was kind of black sheep of the family. Though I used to study with the best of my abilities, my marks used to be just  around  50% of total marks.

I was in class IX and I was chosen the football captain of the school team. There was an inter school tournament around mid- year. I was busy preparing for the tournament and that is why my studies took a severe beating. To be frank, I was also not that eager to focus on studies.  So, football gave me a good excuse to be away from studies. All other players of my team used to bring books to the football field to make up for the lost time. But I never showed such sincerity. I thought that I would manage when exam comes.

We had our final match and I was all gung ho about it. Our coach Mr. Sharma gave us pep talk before the match. We scored 4 goals in total against the opposition team and I had scored 2 out of that 4. We won the match. I was given the player of the match award.

My mother, my father ,and my elder siblings all felt proud of me. I was basking in the glory.

“See, one day my darling will win medal in academics too,” said my mother to other family members, massaging my head with oil one day.

It was for the very first time that I had become darling of my mother. I was really relishing these moments.

After one week we had our  end- term exams of 1st semester. I could manage other subjects well with whatever time I was left with after the match except Maths. But I was hoping that I would pass it somehow.

I once again got myself busy with my football after the exams got over.

After a month the results for end-term  of the semester came and a thunderbolt pierced me. I had failed in Maths. Now, I got really scared as to how I will face my mom. No one had ever failed in our family. When I reached home, I saw  my maternal uncle arrived in the home with his son.

They were talking about the educational scalps that my maternal uncle’s son had achieved and this reminded my mother of my results.

“Today you must have got your results dear, haven’t you?”asked my mom.

“No... the teachers only showed the papers of every subjects, the report card will be given on Friday.” I lied flat.

“So, how have been your marks like in papers such as science and Maths?” asked my maternal uncle.

“I have got 54 in Maths and 64 in English.” I talked about English despite not being asked and for Maths, I told utter lie.

“But if you have to go to IITs then this is not enough at all, you need to learn from your cousin and your elder siblings,” quipped my maternal uncle. He always derived a great kind of cruel happiness in making me feel little before the achievements of his son and my elder siblings.

“You need to study hard, these sports have no future, you see,” He continued.

“Yes… ok”, I said and left the room as quickly as possible.

“He will also do good at studies, he is the youngest of the siblings that is why he is not serious… little by little he will also become serious.” I heard my mother advocating for me.

She was a very strict person, she had rebuked very badly to my brother when he had gone to see a movie instead of attending his coaching classes. And her strict nature was giving me shivers.But at the same time I was clutched by guilt of telling a lie to my mother. I was feeling a kind of restlessness within me. So, I decided to tell her the truth.

I braced up myself for all eventualities and after the dinner I went to the room of my mother. She was busy checking the answer sheets  for her school’s kids.

“I have to tell something to you,” I said feebly.

“What is it…can’t you see that I am busy with answer sheets, tell me tomorrow.”

“No mom I have to tell you now.” I insisted.

“Ok…what is it?” said my mom bringing  a serious look on her face. That gave my shudder for a second but  I gulped that fear down my throat and said with tears floating in my eyes.

“ Actually mom…I have failed the Maths paper of this sem.”

“What?” she let out as if somebody had died.

“I had told you to focus on studies ,but you never listened… always football… football. Now what face will I show to my collogues, they will make fun of me… they will say that a teacher’s son has failed.”  She erupted like volcano.

“I am sorry mom.” I said crying profusely and hugged her. She also started sobbing. I was really feeling bad for her. She had always expected best from her children and here I was who couldn’t pass even a subject.

“Ok… ok.. don’t cry but promise me that you will study hard for the next sem. And anyways I am proud of you,” said my mom consoling me after pause of thirty seconds.

I looked to her really startle. “Proud of me, but why?”

“Because of told the truth… you know it needs courage to tell the truth… life is not only about the academics but values as well… so you might have failed in Maths exams but I am happy that you didn’t  fail in terms of values,” Said my mother kissing my forehead.

That day I knew that mothers are tough on outside but are really gentle and soft on inside. That day I promised myself that I will not neglect my studies and make a balance between games and studies.

###
By:  Prashant


Thursday 25 December 2014

Happy New Year-2015


Pic Courtsy:http://techbeasts.com/2014/12/02/best-hd-happy-new-year-2015-wallpapers-desktop-pc/


Happy Days are Here Again,
Happier Moments Phir Share Again,
Naye Shaal Aapko De Naye Hunar,
Sabko Lage That " Made for the Year".

Blessings Flow and Be Merry Again,
Cheers Pure Drink and Cheer Again,
We Are The Same Good Heart Again,
Search, Wish, Try Our Friends Again.

Naya Ho Josh and Naye Naye Promise
,
Old World Ko De, Again Better Promise,
Puraney Khat ko Do One Turn Please,
Old Promises Kyun Bane Old Again,
Ya Same Old Promises Phir New Again.

Ham Sab Insaan, If Keep Promise Again,
Let Us Keep Some, For Those Poor Again,
Promise Yourself, What to Serve Others,
Keep Hard Work to Serve Some Others.

World is Yours Boss, Make it Large,
Large at Heart Boss, Grow That Large,
Grow Big, Happy Boss, Reach Those Stars,
Don't Forget That You are Here To Serve,
Jay Bharat, Jay World to Serve.

###
By: Prashant

Wednesday 24 December 2014

जवां जवां लगे जवां...

जवां जवां लगे जवां,
दिल हो जवां, लगे जवां,
कोई खिले, खिले जवां,
महके फ़िज़ा, महके हवा, 
यह भी जवां, वो भी जवां,
हम हुए जवां , हो जाए जवां I 

जवां जवां लगे जवां,
नज़रे जवां, मन को च्छुवा,
ना हो जवां, हो जाए जावा,
वो भी जवां, यह भी जवां,
यह भी जवां , वो भी जवां,
हम हुए जवां, हो जाए जवां I 

जवां जवां लगे जवां,
दिल ने कहा, दिल है जवां,
गीतोके मेले,खुशबु जवां,
साक़ी  भी जवां, साथी भी जवां,
यह भी जवां , वो भी जवां, 
हम हुए जवां, हो जाए जवां I 

जवां जवां लगे जवां,
कोई रहे, अकेले जवां,
कोई दिखाए, वोही जवां,
मेला भी जवां, तन्हाई भी  जवां,
यह भी जवां , वो भी जवां, 
हम थे जवां, हुए जवां I 

रचना : प्रशांत 
###

Friday 19 December 2014

कितनी सुन्दर यह धरती!





चित्र  साभार : http://www.freeallimages.com/wp-content/uploads/2014/09/beautiful-nature-spring-3.jpg

बहती धारा महकते फूल,
उड़ते पन्छी बावरे धूल,
चमकते सितारे नाचते लहर,
दिन के धूप, रात का प्रहर,
सब में है बसा तेरा स्वरूप 
कितनी  सुन्दर यह धरती अनूप।

कैसे स्तुति करूँ जग के नाथ,
शब्द नहीं है पर्याप्त ,
बसो मेरे साँसों में इस तरह,
कि जो भी बोलुँ बन जाए प्रार्थना ,
जो भी करूँ बन जाए अाराधना,
जो मैं सोचूँ हो जाए मानस पूजन,
ऐसा प्रेम भर दो कि तुम में रहूँ सदा मगन ।।

रचना: मीरा पाणिग्रही
###

Thursday 18 December 2014

बाज़ार!

मन फिर मनसे अलग होने लगा,
अपनो में बेगाना बन ने लगा,
इसे रोक पाना फिर हो मुश्किल ,   
इसके हो जाना, और भी मुश्किल I 

क्या कुछ  तलाशना आज भी बाकी,
यह खबर है, खबर और बे-खबर,
तूफान हो क़बूल अगर हो बहार,
बे-खबर फिर हो खबर,
फिर बने खबर तो क्या खबर I 

बिक गये कीमत लगने पर,
नीलाम सारे आम होने पर,
बाज़ार के हम हो ना पाए,
कीमत अदा वो कर ना पाए I 

फिर शुरू हो जाए वो सिलसिले,
कुछ  डर और कुछ शिकवे गीले,
उम्मीद,फिर ना-उमीद के मेले,
घुँगरू पहेने यह तवायफ़,
फिर उस कोठे को झेले I 

कीमतकी बाज़ार को फिर वो जाए,
कोई और इसकी फिर बोली लगाए,
कोई और खरीदे, और उससे सजाए,
वक़्त कमी से, कभी सज़ा ना पाए,
बोली की बाज़ारसे कहीं डोली उठ जाए,
इसी डरसे वो फिर नयी बाज़ार आजाए I 

रचना: प्रशांत   
### 

Sunday 7 December 2014

आज फिर खामोश सी ये शाम गयी...

आज फिर खामोश सी ये शाम गयी,
सारे सवाले लिए फिर से  लौट गयी,
आज फिर खामोश सी  ये शाम गयी I 

कितने अरमान को समेटे हुए,
आए थे , दर पे तेरे हँसते हुए ,
क्या हुआ , क्यूँ ये हुआ,
रुक ना सके, ना फिर वो,
दो पल के लिये I 
आज फिर खामोश  सी यह शाम गयी,
सारे सवाल लिए फिर से लौट गयी I 

यू तो समझे , के तुम्हिहो बस,
दिलों और जान की कशिश  ...,
अशिकी साथ चली, और थम सी गयी,
अंजाने राहोमें, ये मुड़ तो गये,
आज फिर खामोशिसी यह शाम गयी I 

सारे सवाल लिए फिर से लौट गयी,
आज फिर खामोशी-सी यह शाम गयी I 
###
रचना : प्रशांत 

Tuesday 2 December 2014

ज़िंदगी को तलाश ने चले...

ज़िंदगी को तलाश ने चले
और ज़िंदगी से दूर हो गये
कदम रखते ही अगाज़ यह थी
की मंज़िल ये नही

फिर भी जुड़े  रहे 
तराश ना जो बाकी था
खुद से अलग हो काफ़ी ना था
फिर उस मुकाम पह कायम रहे
की महफ़िल कभी तो रंग लाए

ऐ दोस्तों दिल की ना सूनी 
ना उमीदो की
रुक गये किसी महफ़िल  में
खुदसे जूदा हो हो कर भी

अलविदा कहने की हिम्मत 
अब जूटा ना पाए
ना महफ़िल में
शामिल  होने की ज़ुर्रत  
नाम बेनाम सा हो गया 
आपनो की गरात से

अब खामोश खुदसे मिलते है
जूड जाने की कोशिश  में
आंसू भी मोती बन के रह गए 
खुद को तलाश ने में

ना कारवाँ खत्महुई
ना महफ़िल से बेरगी
समय की दूरी कभी तो रुक जाए
ताकि में खुद को पा सकूँ 
अपनों  की महफ़िल में
###
रचना: प्रशांत 

दिल दीवाना...

दिल की तमन्ना ये,
बदले में दिल तो दे I 
साकी को आने दे,
बादल बरसने दे I 

फिर आज ज़ीने दे,
महफ़िल को सजने दे ,
गिरने संभालने दे,
खुदसे तू मिलने दे I 

पैमाने तू भरने दे, 
यादों को रंगने दे ,
दिल आज खोने दे,
मुझको ठहरने दे ,
कुछ आज करने दे I 

पिंजरेसे उड़ने दे, 
थोडिसी जूड़ने दे,
जीने दे मरने दे,
मरने दे जीने दे I 

दिल को बहलने दे,
दिल को संभाल ने दे,
दिल को क्या समझना,
दिल तो है दीवाना,
दिल दीवाना...
###
रचना : प्रशांत 

Sunday 23 November 2014

हर एहसास को ऐसे ही क़बूल करो...



हर एहसास को ऐसे ही क़बूल करो
न समझने की कोशिश करो
न उसे नाम दो कोई
बस साँसों से महसूस करो
और फिर जिगर से बह जाने दो।

###
रचना: प्रशांत 

वो ही ज़न्नत बनाते गए...

जिस्म न सही पर आवाज़ तो बुलंद है,
वक़्त ना सही पर इरादे तो बुलंद हैं I 

क्या हुआ,नहीं हुआ,
इस सोच से वो आगे बढ़ते गए,
खुद खड़े ना हो पाये,
पर कितनो की मंज़िलें बनाते गए I 

वो लुटाते गए और लूट भी गए,
पर हां वो ही ज़न्नत बनाते गए I 
###
रचना: प्रशांत 

Saturday 22 November 2014

बंद कर ये रिवाज़!

बंद कर ये रिवाज़,
ये श्राद्ध का रिवाज़,
ये रोने का रिवाज़,
ये दिखावे का रिवाज़ I

माला मुझे भारी लगे ,
तस्वीर तक़दीर से अलग लगे ,
के ऎसे मैं अलग हुआ,
कल का सच अब झूठ हुआ I

अस्तित्व को मिट जाने दे,
मुझे आज़ाद हो जाने दे,
मेरी मौत मुझे दे दे
जो आये ना आये
वो जीवन अपना ले I
###
रचना: प्रशांत 

Wednesday 19 November 2014

The Intruders



In the morning when the sun is a little late in coming
And clouds hang low as though mourning
Rays peep a bit disappointingly
And it is time for the first sip
With gossip exchanges done leisurely .

Then intruder birds come inquiringly
Crows, sparrows, black , brown and grey...
From their night rests in some far away tree
For crumbs and left overs thrown intermittently.

They caw and squeak asking 
And stir the mild morn with their cajolings
They tell us the world is coming in 
To give updates about the latest happenings.

Gossamery moments slip off like dew
It is time to wish haziness adieu 
To wander along with the swell
Of crowds and kin out to splay
Life and labour into their work and play.

By: Meera Panigrahi

###

Monday 17 November 2014

शौच समस्या,विकट समस्या ...

शौच इस देश की है एक बड़ी समस्या
जाने कैसे लोग बैठ जाते हैं जहाँ तहाँ
गली नुक्कड़ में , यहाँ वहाँ , कहाँ कहाँ
रेलवे के किनारे किनारे, नदी नालाओं के धारे
खेत खलिहानों में, नगर नगर में।

यह प्रॉबलेम बड़ी ही गम्भीर है
नयी नवेली दुल्हन पर यह भारी है
कहाँ जाए घुन्घट ओढ़ , सुबह की घड़ियों में
सारी कायनात से नज़र चुरा
कहाँ बैठ जाए वह ख़ुद को हल्का करने
न कोई जगह है सुरक्षित , न कोई जहान
न कोई अपना जिसे वह हाले दिल करे बयान।

रात के घने अन्धेरे में बुढ़ापे के दौर में
जब सासुमां उठती है
डगमगा जाते हैं पैर बाहर जाने को
बच्चे बैठ जाते हैं आँगन में ही पेट साफ़ करने को
और गंदगी फैल जाती है मक्खी मच्छर को न्योता देने को
फिर मलेरिया , दस्त , खाँसी बुखार के आने जाने को
अर्थिआं उठेंगे शमशान को जाने को
शर्मशार होगा देश देख यह नज़ारे को।

बात इतनी ही थी बस एक सौचालय की
न इमारतों की न कि ऊंची ऊँची महलों की
घर मकान बना लेते हैं बड़े बड़े
रस्ते , मॉल खड़े हो जाते हैं पल भर में
पर बात जब आती है सौच की
तब आ जाती है याद परम्परा की
खुले में आसमान के नीचे ,
प्रकृति की गोद में बैठ जाने की शान की।



इज़्ज़त इज़्ज़त हम करते हैं,
जिनके लिए हम जीते मरते हैं,
एक भोर सुहानी उनकी भी हो,
एक बार आसानी उनकी भी हो I
                           
क्या हम ऐसा कर नहीं सकते,
जो जा सकते है मंगल को वो,
क्या अपनों का मंगल कर नहीं सकते?

गिद्ध फिरते हैं मुँह में लार लिए,
देखने को एक जिस्म आकर लिए I

वो नोंच लेते हैं  जिस्म और छोड़ देते हैं पिंजर
वो कांपती रहती है जीवन भर थर थर  I

गुनाह बस एक की पूरा करनी थी उसे भोर की ज़रुरत,
पर बन गयी वो किसी के भोग की मशक्कत  I

सीता, राधा, दुर्गा... न जाने कितने रूपों में,
हम करते हैं इनकी पूजा ,
पर जब सवाल आये हमें इनको असली देने का सम्मान ,
हम झाँकने  लगते हैं बगले और चल देते हैं अपनी दूकान I

हम बोलते हैं दिन भर ,ये होना चाहिए ,
हम सुनते हैं दिन भर, वो होना चाहिए ,
पर जिसके लिए होना चाहिए क्या सुनते हैं हम उसकी,
वो रहती है चुप पर बोलती है उसकी सिसकी I

पूछती है वो हमसे की ये विद्वानो का देश,
भूल गया कैसे वो अपने माताओ बहनो को,
भूल गया कैसे वो उनके रहने सहने को,
भूल गया  कैसे वो की बाकि अभी बहुत कुछ है करने को I


अगर स्वच्छ भारत की है संकल्प
पूरा करना हो अगर स्वप्न नव जागरण की
तो बना डालो सौचालय घर घर , डगर डगर
स्वर्ग बन जाए देश यह महान भविष्य में
स्वच्छता का पाठ यह सब को है पढ़ना
सौचालयों की ज़रूरत है देश को आगे बढ़ाने को।

डोमेक्स ने है एक अभियान चलाया,
आओ उसे बढ़ावा दें हम,
डोमेक्स ने है एक बीड़ा उठाया,
आओ उसके साथ चलें हम I


रचना : मीरा पाणिग्रही एवं प्रशांत 

क्या आपको पता है आपका एक क्लिक किसी के शौच समस्या के निदान में अहम भूमिका निभा सकता है?

कृपया 'यू क्लिक एंड डोमेक्स कॉंट्रिब्यूट्स' में अपना योगदान देने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें  : http://www.domex.in/ और डोमेक्स के इस सार्थक  प्रयास में उनका उत्साहवर्धन करें I http://www.domex.in/ पे जाकर कॉन्ट्रिब्यूशन टैब  पे क्लिक करें और डोमेक्स आपकी तरफ से पांच रुपया बबली जैसे बच्चों के शौच समस्या और खुले में शौच समस्या के निदान के लिए खर्च करेगा I 

एक शाम गुज़रती नहीं...

एक शाम गुज़रती नहीं, 
एक साल  गायब हो जाती है I 
तेरे इंतज़ार में ऐ सनम, 
उमर बिन गिने  हीं बीत जाती है I 

मेहबूबा हज़ारों हमने देखे, 
पर न ज़ुल्फ़ बदल बने, 
न आँखे काजल बने ,
न खूशबू हीं रूह में झलके I 

उस रात के राख की रेत मुट्ठी में है ,
मुहब्बत के अंगार आँखों में,
पर तुम्हारा नशा मेरी साँसों में आज भी ज़िंदा है
ऐसे जैसे धड़कता है दिल सीने में I

रचना: प्रशांत 

Friday 14 November 2014

बात एक पान की थी

बात एक पान की थी,
बात किसी की शान की थी I

कभी प्यार की तो कभी प्यास की,
शौक के शौक़ीन हम भी हैं I
निकल पड़े हम अल सुबह,
अपने शौक में डूबने को I

हमें शौक हैं ख़ुद को नरगिसी सुबह में डूबोने का ,
हमें शौक हैं ख़ुद को गीले ओस में भिगोने का I

सुबह की ताज़गी छांट रही थी हमारी खुमारी ,
हम नापते थे पगडण्डी जैसे काठ काटती हैं आरी I

ज्यूँ हीं हमने एक कदम था और बढ़ाया ,
एक रंगीन सा चेहरा हमारे आगे लहराया I

मुँह में था उनके पान, और पीछे खड़ी थी एक फ़ौज़ ,
जो थी उनकी शान I

उनकी नवाबी ठाट देखकर हम जान गए उनकी पहचान ,
हम बोल चाल की भाषा में नेताजी कहके देते हैं उनको मान I

जैसे हीं एक गिलौरी ने अपना समय पूरा किया,
दूसरी गिलौरी पेश करने का आया फरमान I

पान की डिब्बी ख़ाली, नेताजी देंगे गाली,
चमचों के सूख गए प्राण , फिर आया एक ज्ञानी चमचे को ध्यान ,
पास के मोहल्ले में बसती हैं एक पान की दुकान,
वो भगा जैसे भागता है तूफ़ान I

इस बीच नेताजी के मुँह की होली थी सूखी,
चमचों की सांस थी अटकी जब नेताजी ने अपनी दांत थी भिंची I

सभी कर रहे थे प्रार्थना ,कहीं झेलीं न पड़े यातना I

इतने में आ गया तूफ़ान लिए हाथ में पान I

नेताजी की बांछें खिल गयी, चमचों को भी सांसें मिल गई I

दांत ने कचरा पान को, जैसे सुबह ने पछड़ा शाम को ,
चमचों ने याद किया राम को , हम चल पड़े अपने काम को I

बात एक पान की थी,
बात किसी के शान की थी I

रचना : प्रशांत

Light a lamp!

To dispel the gloom in the corner of your heart,
Light a lamp of joy.

To dispel the anger smouldering in your veins,
Light a lamp of love.

To dispel the ignorance from your mind,
Light the lamp of wisdom.

To dispel the loneliness that surrounds you,

Light the lamp of friendship.
###
By: Meera Panigrahi

Saturday 8 November 2014

कुछ रात की बात करें !

धुँधली सी तस्वीर और हल्की  सी आवाज़, 
कभी सोने न दे मुझे नींद में, 
वक़्त खामोश और नज़र खुली है ,
कुछ मौत और कुछ ख्वाब के इंतज़ार में I 

हलकी सी छुअन जो आधी महसूस हो ,
और दर्पण जो कफ़न धीरे से हटाये, 
तस्वीर फिर भी आधी सी दिखे ,
खामोश इशारे समझ ना पाएं I 

शाम डूबे अपनी ही रंग में ,
रात बताये एक अलग सी पहचान ,
सांस कुछ बाकी , धीमी है नज़र ,
पर न खत्म हो इस राज़ का सफर I 

रचना : प्रशांत पांडा   

Tuesday 28 October 2014

मिट्टी मिटती नहीं!

मिट्टी मिटती नहीं
मौन सी विस्तृत बक्श पर
ज़मानों का इतिहास
लहू के अक्शरों में इसकी पन्नों पर है लिपिबद्ध

नन्हे पाँव जब चलने लगे डगमगाए,
मिट्टी कुछ कहती है धीरे से
एक और नई पीढ़ी आ गयी है मुझे सँवारने।

नई इमारतें बनेंगे , रस्ते खुलेंगे, दुकानें सजेंगे
और भी मेलें लगेंगे
लोग आते जाते रहेंगे मेरी रगंमंच की पुतला बन
कुछ देर हर्ष विषाद की छाया बन
सो जाएँगे फिर मेरी गोद में मिट्टी बन

पर समय चलता जाएगा
और मैं, न रोंऊगी ,न हँसूँगी
बस ज़िन्दगी का यह कारवाँ सजाती जाऊँगी।

एक हसीन कल्पना लिए मैं सिमट जाती हूँ कभी कभी,
कि एक दिन ऐसा आएगा
काल की गोद से कोई महान अात्मा
पाँव धरेगा धरती पर,
मिट्टी को समझेगा
दुल्हन सी उसे सजाएगा
विकसित हो जाएगा वन उपवन।

रचना: मीरा पाणिग्रही 
###

क़ुबूल है, क़ुबूल है!

चाहे चले खंज़र या गोली भरमार,
बर्बाद तक वारदात हो या लम्बी खामोश जंग
हमें क़ुबूल , हमें क़ुबूल

फिर हो नशा बेहिसाब या
हम हो जाएँ बेनक़ाब ,
ख़ुदा फिर भी नज़र आये लावारिस पलों में ,
ये गुस्ताखी फिर क़ुबूल,फिर क़ुबूल

कुछ ख़ामी महसूस है
कुछ भी कभी महसूस नहीं
ये हकीकत अब साथ है
और बाकि कुछ खफीफ  है

कुछ ज़िन्दगी अभी भी बाकी है
कुछ लम्हे मेरी साथी हैं पर
साँसों के खर्च  का हिसाब
कोई खुशनुमा अलग़ से रखती है

ये कमिया ये खामियां फिर कुबूल, फिर क़ुबूल

रचना: प्रशांत पांडा 

फूल हूँ पल दो पल का






मैं फूल हूँ पल दो पल का
खिलती हूँ रात के अकेले में
ख़ुशबू बिखेर क्षण भर मात्र हवा में 
लावारिश जाती हूँ गिर फिर किसी कोने में।

कोई तो समेटे मुझे सुबह हो जाने पर
बनाए मुझे किसी माला का शोभा
अर्पण पूजा की थाली में कर
सफल करे मेरा यह छोटा सा जीवन।

मैं फूल हूँ 
धरती में समाने के लिए
कोई देखे न देखे मैं खिलती रहूँ 
किसी की यादों में ही महकूँ

चाह नहीं गर्दिश की
ना कोई गंगा की तरंग की।

रचना: मीरा पाणिग्रही 
###

खामोश बानी !

चित्र साभार: www.eso-garden.com

हर चुप्पी के पीछे कोइ बात का होना ज़रूरी तो नहीं
कई सदिय़ा यूँही गुज़र गयीं बिना कुछ कहे, कुछ कहे
तुम ख़ामोशीअों में ढुढंते रहे मेरी अस्तित्व को
मैं ख़ामोश पत्थरीली आगोश में खोती गयी ,खोती गयी।

मुझे याद नहीं कब मेरे लबों की गुन गुनाहट गयी हवा में मिल
और मन की बाँसुरी स्तब्ध सी निश्चल शान्त मोहिनी हो गयी स्थिर
तुम्हें मदहोश न कर पायी मेरी मुस्कराहट की ज़ुबां
रह रह कर बहती गयी अनदेखी आँसुओं का निरझर।

अब पाषाण धरती मेरी कर रही अपेक्षा
तुम फिर सावन बन बरसाओगे मद का नशा
भीगेंगे तन मन नवीनता से रोमान्चित हो
बरसेंगे बादल फिर गायेंगे वन के पपीहा
अहल्या बन जाऊँ मैं किसी महान स्पर्ष पा
अनगिनत सुरों से सथ्मभित हो जाएगा आसमान।

रचना: मीरा पाणिग्रही 
###

Sunday 26 October 2014

फिर वही बात !




चित्र साभार : www.shutterstock.com 



सियाही और सुराही जो साथ साथ चले ,
ख्वाइशें पर्दों में वाह वाह जो मिले, 
इशारे हमराही न समझ पाएं ,
उनकी नासमझी की  तारीफ़ हम भी करें I

जितने हमराज़ हमारे ,दुसरे आहें भरें,
तमन्ना रहे बाकी, खाली खाली रहे सुराही, 
जैसे रात बिना चाँद, 
हम उस रात की हम क्या बात करें I 

थोड़े से ऐतबार की जो बात करें, 
हमनाज़  भी ऐतराज़ ही करें I 

ख्वाब जो बार बार निखरे इन पैमानों पे वो नाज़ न करें,
की ख़्वाब की ज़िन्दगी पैमानों में मय के थमने भर है I

मुसाफिर अशिआना तलाशने जो चला, 
अपनी महफ़िल को भी टांग काँधे चला I

आँखों के प्यालों में हमें जीने दो,
साथ साकी को भी आप आने दो ,
आज सियाही और सुराही को मिल जाने दो,
आज दिल को जिगर में पिघल जाने दो I

रचना: प्रशांत पांडा 

###

Friday 24 October 2014

कुछ ख्वाब अधूरे से...



चित्र साभार: गूगल 




कुछ ख्वाब अधूरे से बार बार दिखे,
जो हमनाक़ाब हैं,वो कभी कभार दिखे I 
जो हमें रूह में सजाये हुए हैं,
उनको ये उनकी सौतन ही दिखे I 

ख्वाइशें आज भी अजनबी सी खींचे,
हमजान जो ये मुस्कुरा के कहें की, 
दिलफ़ेंको के शहंशाह हो तुम,
तो लो ये ताज महल हुआ तुम्हारा करो ना गम I 

वरना हम लाखों में एक आज भी हैं,
हम पे मरने वाले ज़िंदा आज भी हैं,
हम कहें सुनो वो मेरी हमनाम,
ये शाम होगी एक अजनबी के नाम I

रचना: प्रशांत पांडा 

###